वार्ड संख्या 39 सुसुवाही में भाजपा पार्षद सुरेश पटेल के नेतृत्व में सामाजिक सरोकार और लोकतांत्रिक जागरूकता से जुड़ा एक सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंचायत भवन सुसुवाही के पीछे स्थित वाटिका में हुए इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 500 पात्र जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।कार्यक्रम में पार्षद सुरेश पटेल ने मतदाता जागरूकता पर विशेष जोर देते हुए नए मतदाताओं को वोटर बनने का संकल्प दिलाया। जिन नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं थे, उन्हें मौके पर ही प्रारूप-6 (फॉर्म-6) वितरित किया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वयं और अपने परिवार के सभी पात्र सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं, ताकि कोई भी नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे और लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो सके।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। इस अवसर पर विनोद श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान राजकुमारी देवी, कन्हैया सिंह, महेंद्र पटेल, सुभाष, सतीश जी (आईआईटी बीएचयू), अजीत सिंह, शशी पटेल, बांकेलाल, पंकज शर्मा, शिवकुमार, संतोष पाल, सुनील गुप्ता, नगर निगम सुपरवाइजर रिशु गिरी, सोनू, बबलू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


