उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मर्का कोतवाली क्षेत्र में तैनात एक सिपाही ने पत्नी और अपनी 3 साल की इकलौती बेटी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के बाद आरोपी सिपाही मौके से फरार हो गया। उसका मोबाइल फोन घर से करीब 400 मीटर दूर नदी किनारे मिला है, जिससे पुलिस को उसके नदी में कूदने की आशंका है।घटना जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर मर्का कोतवाली क्षेत्र की है।
आरोपी सिपाही गौरव यादव मूल रूप से फर्रुखाबाद का रहने वाला है और पिछले डेढ़ साल से बांदा के मर्का कोतवाली में तैनात था। उसने कोतवाली से महज 250 मीटर दूर किराए का मकान लिया हुआ था, जहां वह पत्नी शिवानी (32) और बेटी परी (3) के साथ रहता था।पुलिस के मुताबिक,गौरव यादव सुबह की शिफ्ट की ड्यूटी करने के बाद दोपहर में घर लौटा था। इसके बाद वह पत्नी और बेटी को मकर संक्रांति के अवसर पर मर्का में लगे मेले में घुमाने ले गया। देर शाम करीब 9 बजे परिवार घर लौटा। इसी दौरान किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर आरोपी सिपाही ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और पत्नी शिवानी व बेटी परी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ीं। रात करीब 9:30 बजे चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।पड़ोसियों की मदद से मां-बेटी को बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 3 साल की परी ने दम तोड़ दिया। पत्नी शिवानी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।वारदात के बाद से आरोपी सिपाही गौरव यादव फरार है। पुलिस जब उसकी तलाश में जुटी तो उसका मोबाइल फोन नदी किनारे पड़ा मिला। पुलिस को आशंका है कि वह नदी में कूद गया हो सकता है। फिलहाल पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

.jpeg)
