मुंबई मैराथन में आमिर खान ने पूरे परिवार संग लगाई दौड़, प्रदूषण पर जताई चिंता

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान आयोजित टाटा मुंबई मैराथन में नजर आए। खास बात यह रही कि इस दौरान उनके साथ उनकी पूर्व पत्नी किरण राव और बच्चे जुनैद खान, इरा खान और आजाद राव खान भी मौजूद थे। दौड़ पूरी करने के बाद आमिर और किरण ने पूरे परिवार के साथ मीडिया से बातचीत की और मुंबई की बिगड़ती हवा की गुणवत्ता पर भी खुलकर अपनी राय रखी।शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सवाल पूछे जाने पर आमिर खान ने कहा, “हां, अब क्या करें?” जब उनसे कहा गया कि मुंबई के लोग ऐसी स्थिति के आदी नहीं हैं, तो उन्होंने हामी भरते हुए कहा, “मुझे पता है।”इस पर किरण राव ने कहा कि इस मुद्दे पर सभी को मिलकर आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारणों को समझना जरूरी है और नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, ताकि मुंबई की हवा फिर से बेहतर हो सके। आमिर खान ने भी किरण की बात से सहमति जताई और कहा कि हर किसी को सकारात्मक तरीके से योगदान देना चाहिए।

बेटी की प्रेरणा से मैराथन में उतरे आमिर

आमिर खान ने बताया कि इस साल मैराथन में शामिल होने के लिए उन्हें उनकी बेटी ने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग और सीनियर सिटिजन कैटेगरी में धावकों का उत्साह देखकर उन्हें बेहद अच्छा लगा और तभी उन्होंने फैसला किया कि उन्हें हर साल इस मैराथन में हिस्सा लेना चाहिए। आमिर ने मुंबई की इस जज्बे और भावना की जमकर तारीफ भी की।

कई सेलेब्स ने भी की शिरकत

टाटा मुंबई मैराथन में आमिर खान के अलावा राहुल बोस, निकिता दत्ता, डिनो मोरिया, विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज जैसे कई फिल्मी सितारे भी दौड़ते नजर आए।

टाटा मुंबई मैराथन का 21वां संस्करण

रविवार को टाटा मुंबई मैराथन का 21वां एडिशन आयोजित हुआ। इस साल मैराथन में रिकॉर्ड 69 हजार से ज्यादा धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें 65,400 ऑन-ग्राउंड और 3,700 वर्चुअल रनर्स शामिल थे।मैराथन की शुरुआत और समापन दोनों ही दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हुआ। इस बार हाफ मैराथन के लिए पहली बार मुंबई के नए कोस्टल रोड को रूट में शामिल किया गया। मैराथन को फुल मैराथन, हाफ मैराथन, ओपन 10K, ड्रीम रन, सीनियर सिटिजन रन और दिव्यांगों के लिए विशेष रन जैसी कई श्रेणियों में बांटा गया था। मैराथन के लिए पंजीकरण अगस्त 2025 से नवंबर तक किए गए थे।टाटा मुंबई मैराथन ने एक बार फिर फिटनेस, सामाजिक जागरूकता और शहर की सामूहिक ऊर्जा को मजबूती से सामने रखा।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post