ICC ने BCB को 21 जनवरी तक फैसला लेने का दिया अल्टीमेटम, 2026 टी-20 वर्ल्ड कप पर सस्पेंस

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर 21 जनवरी तक स्पष्ट जवाब मांगा है। ICC यह जानना चाहता है कि बांग्लादेश टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा या नहीं और क्या उसकी टीम भारत आकर अपने निर्धारित मुकाबले खेलेगी।ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक यह समय-सीमा  ढाका में हुई ICC और BCB की बैठक के दौरान तय की गई। खास बात यह है कि एक सप्ताह के भीतर दोनों पक्षों के बीच यह दूसरी बैठक थी, जिससे इस मुद्दे की गंभीरता साफ झलकती है।

बैठक में BCB ने साफ कर दिया कि वह 2026 टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, लेकिन भारत के बाहर। BCB का तर्क है कि भारत में खेलने को लेकर बांग्लादेशी टीम की सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं। इसी वजह से बोर्ड ने सुझाव दिया कि उसके मैच को-होस्ट देश श्रीलंका में कराए जाएं।हालांकि, ICC इस मांग पर सहमत नहीं है। परिषद ने स्पष्ट कर दिया है कि टूर्नामेंट के तय शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा और बांग्लादेश को ग्रुप C में ही अपने मैच खेलने होंगे, जैसा पहले से तय है।


इनकार की स्थिति में ICC के पास विकल्प तैयार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ICC ने अंतिम फैसला BCB पर छोड़ दिया है, लेकिन साथ ही विकल्प भी तैयार रखे हैं। यदि बांग्लादेश भारत आने से इनकार करता है या टूर्नामेंट से हटने का फैसला करता है, तो उसकी जगह किसी अन्य टीम को शामिल किया जा सकता है। मौजूदा ICC रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को सबसे मजबूत विकल्प माना जा रहा है।अब सबकी नजरें 21 जनवरी पर टिकी हैं, जब BCB अपना अंतिम फैसला ICC को सौंपेगा। यह फैसला न सिर्फ बांग्लादेश, बल्कि पूरे 2026 टी-20 वर्ल्ड कप के समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post