KVS–NVS भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, डीसीपी सेंट्रल ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा आयोजित शिक्षण एवं गैर-शिक्षण पदों की भर्ती परीक्षा के सुचारु, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस उपायुक्त सेंट्रल अतुल कुमार श्रीवास्तव ने थाना नवाबगंज क्षेत्र स्थित जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कानपुर नगर में बनाए गए परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीसीपी सेंट्रल ने परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारियों और परीक्षा ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी ली।

उन्होंने केंद्र के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था, अभ्यर्थियों की आवाजाही, प्रवेश व निकास प्रक्रिया, कानून-व्यवस्था और अनुशासन की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।पुलिस उपायुक्त ने परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अव्यवस्था या नकल की संभावना को रोकने के लिए किए गए इंतजामों की भी समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा को नकल विहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।डीसीपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। प्रवेश और निकास की प्रक्रिया पूरी तरह सुव्यवस्थित रहे, भीड़-भाड़ पर नियंत्रण रखा जाए और परीक्षा केंद्र के आसपास अनावश्यक जमावड़ा न होने दिया जाए।

साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की सघन जांच के निर्देश भी दिए गए।उन्होंने पुलिस बल को परीक्षा के दौरान और उसके आसपास निरंतर गश्त करने, सीसीटीवी कैमरों, बैरिकेडिंग और वॉलिंटियर व्यवस्था को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। किसी भी शिकायत या आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने को भी कहा गया।प्रशासन का कहना है कि KVS और NVS की भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं, ताकि अभ्यर्थी बिना किसी डर और दबाव के परीक्षा दे सकें।



Post a Comment

Previous Post Next Post