विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) के तहत शनिवार को खेले जा रहे पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स (GG) और यूपी वॉरियर्स (UPW) आमने-सामने हैं। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अनुष्का शर्मा और कप्तान एश्ले गार्डनर मौजूद हैं और दोनों टीम को मजबूत स्थिति में ले जाने की कोशिश कर रही हैं।
गुजरात की ओर से सोफी डिवाइन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाए, लेकिन वह शिखा पांडे की गेंद पर फोएबे लिचफील्ड को कैच थमा बैठीं। वहीं बेथ मूनी 13 रन बनाकर सोफी एक्लेस्टोन की गेंद पर बोल्ड हो गईं।यूपी वॉरियर्स की गेंदबाजी की बात करें तो शिखा पांडे और सोफी एक्लेस्टोन को अब तक एक-एक सफलता मिली है।टीम संयोजन(प्लेइंग-11)
एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेरेहम, अनुष्का शर्मा, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड, रेणुका सिंह ठाकुर
यूपी वॉरियर्स:
मेग लैनिंग (कप्तान), डिआंड्रा डॉटिन, फोएबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा मैच में गुजरात जायंट्स की नजर बड़े स्कोर की ओर है, जबकि यूपी वॉरियर्स अगले ओवरों में जल्दी विकेट निकालकर वापसी करने की कोशिश करेगी।


