मणिकर्णिका घाट का पुनर्निर्माण जारी, जिलाधिकारी ने वायरल वीडियो को बताया भ्रामक

मणिकर्णिका घाट पर चल रही बुलडोज़र की कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मणिकर्णिका घाट का पुनः निर्माण का कार्य चल रहा है, जो CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के माध्यम से किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने साफ किया कि वहां कोई डिमोलिशन कार्य नहीं हो रहा है और वायरल वीडियो अफवाह फैलाने का प्रयास है। उनका कहना था कि यह निर्माण कार्य पिछले एक साल से सुचारू रूप से चल रहा है और कहीं कोई समस्या नहीं है।उन्होंने सभी से सोशल मीडिया पर प्रसारित जानकारी को बिना पुष्टि के साझा न करने की अपील भी की।




Post a Comment

Previous Post Next Post