वाराणसी के कर्णघंटा क्षेत्र में विगत दिनों हुई चोरी की घटना का पुलिस प्रशासन ने महज 48 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया। पुलिस की तत्पर कार्रवाई के चलते चोरी गया सामान शत-प्रतिशत बरामद कर लिया गया, जिससे सर्राफा व्यापारियों और आमजन में राहत की भावना देखने को मिली।
चोरी के इस त्वरित और प्रभावी खुलासे को लेकर विभिन्न सर्राफा व्यापारिक संगठनों ने पुलिस टीम का अभिनंदन किया। इस अवसर पर दशाश्वमेध के एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा सहित पूरी पुलिस टीम को माल्यार्पण किया गया तथा मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया।
व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि वाराणसी पुलिस की सक्रियता और सजगता से व्यापारियों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह अपराध पर सख्त कार्रवाई की अपेक्षा जताई।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सर्राफा व्यापारी एवं संगठन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


