सोनभद्र पुलिस की बड़ी सफलता: बेटी की हत्या का रहस्य खुला, पिता और मां गिरफ्तार

सोनभद्र, थाना घोरावल पुलिस ने हत्या के एक गंभीर मामले का सफल अनावरण करते हुए मृतका के पिता और मां को गिरफ्तार किया। यह मामला जनपद सोनभद्र में पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में सामने आया है।प्रारंभिक जांच में मृतका के पिता द्वारा दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। लेकिन थाना घोरावल पुलिस ने अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए गहन विवेचना की। जांच में संकलित साक्ष्यों, परिस्थितिजन्य तथ्यों, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण से यह स्पष्ट हुआ कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि मृतका के पिता द्वारा ही की गई थी।

पुलिस ने यह भी पाया कि आरोपी पिता ने स्वयं को पीड़ित दर्शाते हुए पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया। उनकी पत्नी कृष्णावती ने भी इस अपराध में सहयोग किया।थाना घोरावल पुलिस ने आरोपी पिता रामलखन उर्फ रवि उर्फ बाठे और उनकी पत्नी कृष्णावती को उनके घर ग्राम महुआंव पाण्डेय से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।रामलखन उर्फ रवि उर्फ बाठे – पुत्र पुद्दीन, ग्राम महुआंव पाण्डेय, थाना घोरावल।

कृष्णावती – पत्नी रामलखन, ग्राम महुआंव पाण्डेय, थाना घोरावल।हत्या (धारा 302, 201 भादवि), आर्म्स एक्ट, गुण्डा एक्ट और अन्य मामलों में दर्ज प्राथमिकी।प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव, हे0का0 संजय यादव, हे0का0 अजय यादव, का0 शिवमंगल यादव, और म0आ0 पूनम कुमारी।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा और क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री राहुल पाण्डेय के कुशल निर्देशन में यह सफलता मिली। प्रकरण की विवेचना अभी जारी है और पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post