सुशान्तगोल्फ सिटी क्षेत्रान्तर्गत अलखनंदा चौकी के अंतर्गत स्थित भागीरथी एनक्लेव (अंसल) की चारदीवारी के बाहर सड़क किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात पुरुष का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।सुशान्तगोल्फ सिटी पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया। मौके पर प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि शव को किसी चादर में बाँधकर अन्यत्र से लाकर यहाँ जलाने का प्रयास किया गया था।
आग से शव लगभग 50 प्रतिशत तक क्षतिग्रस्त हो चुका था। पुलिस के अनुसार मृतक की आयु लगभग 20 से 25 वर्ष प्रतीत होती है।पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर चुकी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय लोगों के बयान और अन्य साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही है। जांच अधिकारियों ने बताया कि यह हत्या की आशंका का मामला हो सकता है और शव को किसी जगह से यहाँ लाकर जलाने का प्रयास किया गया।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो वे तत्काल प्रभारी निरीक्षक सुशान्तगोल्फ सिटी (मोबाइल: 9454458330) को सूचना दें।इस मामले ने इलाके में दहशत फैला दी है, और पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त गश्त बढ़ा दी है। मृतक की पहचान और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है।


