उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली हिट एंड रन की घटना सामने आई है। तेज रफ्तार कार ने सड़क पर जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी और उसे करीब 10 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई। इस भीषण हादसे में युवक का आधा शरीर पूरी तरह नष्ट हो गया। पैर में सिर्फ हड्डियां बचीं, जबकि एक हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया।
घटना के बाद सड़क पर खून और शरीर के अंग बिखरे मिले, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप उठी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद भी कार चालक नहीं रुका और युवक को सड़क पर घसीटते हुए फरार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपी वाहन और चालक की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।इस घटना ने जिले में कानून व्यवस्था और सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और वे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और उसे सख्त सजा दिलाई जाएगी।

.jpeg)
