वाराणसी के एक नशा मुक्ति केंद्र में प्रिंसिपल के बेटे की मौत का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। मृतक की मां ने इसे आत्महत्या या बीमारी से हुई मौत मानने से इनकार करते हुए सीधे तौर पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेटे के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं, जो किसी गंभीर मारपीट की ओर इशारा करते हैं।
मृतक को नशे की लत छुड़ाने के लिए कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि केंद्र में उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया और इसी कारण उसकी जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों से भी पूछताछ की जा रही है।

.jpeg)
