टी-20 वर्ल्ड कप वेन्यू बदलने की BCB की मांग खारिज, ICC ने कहा– भारत में ही खेलने होंगे मैच

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की टी-20 वर्ल्ड कप के वेन्यू बदलने की मांग को खारिज कर दिया है। ICC ने दो टूक कहा है कि बांग्लादेश को अपने सभी लीग मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे। यदि टीम ऐसा नहीं करती है, तो उसे अंक गंवाने पड़ सकते हैं।दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने IPL से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने से इनकार कर दिया था। BCB ने ICC से आग्रह किया था कि बांग्लादेश के मुकाबलों को भारत की बजाय श्रीलंका में शिफ्ट किया जाए।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ICC अध्यक्ष जय शाह और ICC के कुछ वरिष्ठ अधिकारी मुंबई में मौजूद थे। इस दौरान पहले उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधियों से बातचीत हुई।बैठक के बाद ICC ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप के तय कार्यक्रम और वेन्यू में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। 

बांग्लादेश को भारत में ही अपने सभी मैच खेलने होंगे और यदि वह ऐसा करने में असमर्थ रहता है, तो उसे प्रतियोगिता में मिलने वाले अंक गंवाने होंगे।ICC के इस फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर अब तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में खेलने का दबाव बढ़ गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर BCB की ओर से आगे क्या रुख अपनाया जाता है, इस पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post