धुरंधर बनी भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म, पुष्पा-2 को छोड़ा पीछे

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। रिलीज के 32वें दिन धुरंधर भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 831.40 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर चुकी है।6 जनवरी को फिल्म ने भारत में 5.70 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन 1253.83 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस रिकॉर्ड के साथ ही धुरंधर ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 को पीछे छोड़ दिया है। पुष्पा-2 ने हिंदी भाषा में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 821 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

फिल्म की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जियो स्टूडियोज की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया। कैप्शन में लिखा गया, “थैंक्यू इंडिया। आपने धुरंधर को नंबर-1 फिल्म का ताज पहनाया है। धुरंधर भारत की अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है।”धुरंधर की जबरदस्त सफलता पर आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने भी निर्देशक आदित्य धर और उनकी टीम को बधाई दी है। यश राज फिल्म्स की ओर से जारी बयान में कहा गया, “धुरंधर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। 

आदित्य धर और जियो स्टूडियोज को बधाई, जिन्होंने एक भाषा में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनने का गौरव हासिल किया है।”बयान में आगे कहा गया कि एक निर्देशक के रूप में आदित्य धर की स्पष्ट सोच, निडर कहानी कहने की शैली और उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने भारतीय सिनेमा के लिए नया बेंचमार्क स्थापित किया है। साथ ही फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों और तकनीशियनों को उनके योगदान के लिए बधाई दी गई है।बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूत पकड़ बनाए हुए धुरंधर की सफलता को भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post