UGC द्वारा लागू किए गए “प्रोमोशन ऑफ इक्विटी” नियम के विरोध में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने इस नियम को “काला कानून” करार देते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि यह नियम शिक्षा व्यवस्था में जातिगत भावना को बढ़ावा देगा, जिससे सामाजिक समरसता और मानवता को गंभीर नुकसान पहुंचेगा।
छात्रों ने आशंका जताई कि यदि यह नियम लागू रहा तो समाज दो वर्गों में बंट जाएगा, जो न केवल शिक्षा व्यवस्था बल्कि देश के भविष्य के लिए भी घातक सिद्ध होगा।छात्रों ने UGC और केंद्र सरकार से इस नियम को तत्काल वापस लेने या इसमें व्यापक संशोधन करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से हिमांशु राय, आशुतोष शुक्ला, सिद्धार्थ पांडे, राहुल वत्स, प्रत्युष द्विवेदी, विभांशु, शिवम, अजय राय सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे। छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखते हुए सरकार से जल्द हस्तक्षेप की अपील की।

.jpeg)
