बॉलीवुड सिंगर बी प्राक से 10 करोड़ की फिरौती की मांग, लॉरेंस गैंग के नाम पर धमकी का आरोप

पंजाब के मोहाली निवासी बॉलीवुड सिंगर बी प्राक से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि लॉरेंस गैंग के नाम पर गैंगस्टर आरजू बिश्नोई ने सिंगर के एक करीबी को धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजकर एक हफ्ते के भीतर रकम देने की मांग की है।धमकी भरे वॉयस मैसेज में कहा गया है कि यदि तय रकम नहीं दी गई और उनके साथ न चला गया तो किसी भी देश में चले जाने पर भी जान से मार दिया जाएगा। 

इस धमकी के बाद सिंगर बी प्राक के करीबी पंजाबी सिंगर दिलनूर ने मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को लिखित शिकायत दी है।शिकायत में दिलनूर ने बताया कि धमकी मिलने के बाद वह काफी डरे हुए हैं और घर से बाहर निकलने में भी असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। दिलनूर का कहना है कि उन्हें जान का खतरा बना हुआ है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब पुलिस की मोहाली स्थित साइबर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस धमकी भरे वॉयस मैसेज की तकनीकी जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मैसेज कहां से और किसने भेजा।वहीं, सिंगर बी प्राक की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस सतर्क हो गई है और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।गौरतलब है कि बी प्राक बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्हें फिल्म केसरी के गीत ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ से देशभर में बड़ी पहचान मिली थी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post