माघ मेले के सबसे चर्चित धर्मगुरु सतुआ बाबा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लग्ज़री गाड़ियों को लेकर चर्चा में रहने वाले सतुआ बाबा रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। डिफेंडर और पोर्शे के बाद अब उन्होंने स्पोर्ट्स कैटेगरी की मर्सिडीज़ गाड़ी मंगाकर अपने विरोधियों को नया जवाब दिया है।
डिफेंडर चलाने को लेकर पहले चर्चा में आए सतुआ बाबा ने इसके बाद पोर्शे कार खरीदी थी। इतना ही नहीं, वह बुल्डोज़र पर सवार होकर भी नजर आए थे, जिसके बाद उनका अंदाज लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। अब माघ मेले के दौरान उन्होंने नई मर्सिडीज़ गाड़ी की विधि-विधान से पूजा कराई।खास बात यह है कि इस मर्सिडीज़ गाड़ी पर नंबर प्लेट की जगह ‘जगतगुरु सतुआ बाबा’ लिखा गया है, जिसने लोगों का ध्यान और आकर्षित किया। बाबा की इस नई गाड़ी को देखने के लिए मेले में मौजूद श्रद्धालुओं और उनके अनुयायियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
माघ मेले में सतुआ बाबा की लग्ज़री लाइफस्टाइल और अनोखे अंदाज को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। समर्थक जहां इसे बाबा की पहचान बता रहे हैं, वहीं आलोचक सवाल भी उठा रहे हैं। फिलहाल सतुआ बाबा अपने अंदाज और वाहनों को लेकर माघ मेले के सबसे चर्चित चेहरों में बने हुए हैं

.jpeg)
