भारत–बांग्लादेश मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का जलवा, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला बुलावायो में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया, जो चर्चा का विषय बना।

भारतीय टीम ने 16 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। क्रीज पर वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू मौजूद हैं। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उन्होंने इस मुकाबले में अर्धशतक पूरा कर लिया है।इस पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। चौथा रन बनाते ही उन्होंने विराट कोहली के यूथ वनडे में बनाए गए 978 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इसके साथ ही वैभव ने यूथ वनडे क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।भारत को पहला झटका विहान मल्होत्रा के रूप में लगा। वे 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बांग्लादेश के कप्तान अजीजुल हकीम तमीम ने कैच आउट कराया।मैच में भारतीय बल्लेबाजों का संयमित प्रदर्शन जारी है और टीम एक मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रही है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post