काशी पहुंचे सीजेआई सूर्यकांत, हाईकोर्ट के 18 जजों संग दो दिवसीय दौरे पर

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत और इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच रहे हैं। वाराणसी आगमन के बाद दोनों न्यायाधीश बाबा काशी विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वे ताज होटल में रात्रि विश्राम करेंगे।17 जनवरी को सीजेआई सूर्यकांत चंदौली में जिला न्यायालय के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के पांच और देश के विभिन्न हाईकोर्ट के 18 अन्य मुख्य न्यायाधीश भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट

सीजेआई और अन्य न्यायाधीशों के आगमन को देखते हुए मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। बैठक में सुरक्षा, आवागमन, प्रवास और दर्शन-पूजन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए। अधिकारियों को यात्रा मार्गों पर विशेष निगरानी रखने और किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने के निर्देश दिए गए हैं।

रूट जाम मुक्त रखने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

यातायात पुलिस ने न्यायाधीशों के दौरे को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा के अनुसार, सुरक्षा और नगरवासियों की सुविधा के लिए मैदागिन से गोदौलिया तक नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है।


डायवर्जन और प्रतिबंध इस प्रकार रहेंगे

गोदौलिया से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले सभी वाहन शाम 6 बजे से पाण्डेय हवेली/रामापुरा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।पड़ाव/सूजाबाद से शहर में आने वाले सभी मालवाहक वाहन दोपहर 3 बजे से प्रतिबंधित रहेंगे और रामनगर की ओर मोड़े जाएंगे।पड़ाव/सूजाबाद से आने वाले चार पहिया वाहन शाम 5 बजे से शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।टैंपो ट्रेवलर और टूरिस्ट वाहन नमो घाट पर प्रतिबंधित रहेंगे। इन्हें बसंता कॉलेज और पानी टंकी रेलवे मैदान में पार्क किया जाएगा।शनिवार को रिंग रोड फेज-02 से चंदौली की ओर से वाराणसी आने वाले सभी चार पहिया वाहन सुबह 8 बजे से प्रतिबंधित रहेंगे।

प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील

प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सहयोग करें, ताकि न्यायाधीशों के दौरे के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post