वाराणसी में दबंगों का तांडव, युवक पर ईंट-पत्थरों से जानलेवा हमला

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में रात दबंगों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। आरटीओ कार्यालय के पास हुई इस सनसनीखेज घटना में हमलावरों ने ईंट-पत्थरों से पीटकर पीड़ित का सिर कुचल दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सेहमलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है।

बड़ागांव थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी राजनाथ यादव रात करीब 8 बजे किसी निजी कार्य से घर से आरटीओ कार्यालय की ओर गए थे। परिजनों के अनुसार, जैसे ही उन्होंने अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर नीचे कदम रखा, वहां पहले से मौजूद युवकों ने उन पर हमला बोल दिया।पीड़ित की बेटी सोनी यादव द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि चिउरापुर निवासी प्रिंस सिंह, बसनी निवासी कौशल तिवारी और कोइरीपुर कोट निवासी शिवम सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके पिता को घेर लिया। आरोप है कि पहले अभद्र गालियां दी गईं और फिर ईंट-पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला किया गया। इस हमले में राजनाथ यादव के सिर, आंख और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावर तब तक पीड़ित को पीटते रहे, जब तक वह बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी उसे अधमरी हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।बड़ागांव थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि पीड़ित की बेटी की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में शराब पीने के दौरान विवाद और मारपीट की बात सामने आई है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post