रामनगर रोड पर साहुपुरी मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में अज्ञात महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एक बाइक सवार ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी।हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पुलिस ने बाइक सवार को जलीलपुर चौकी पर पकड़कर बैठा लिया है। फिलहाल मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को महिला के संबंध में कोई जानकारी हो, तो जलीलपुर चौकी प्रभारी को सूचित करें। मामले की जांच जारी है।
Tags
Trending

.jpeg)
