वाराणसी में 6 जनवरी को ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल के प्रकाशन के बाद बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटने का मामला सामने आया है। जिले में करीब 5 लाख 73 हजार मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची से हटाए गए हैं। इनमें अधिकांश मतदाता एबसेंटी (अनुपस्थित) या डेड (मृत) की श्रेणी में दर्ज पाए गए हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह संख्या अपेक्षाकृत अधिक बताई जा रही है।
इस संबंध में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने नाम की जांच अवश्य कर लें। उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध करा दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि को समय रहते सुधारा जा सके।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो मतदाता किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट हो गए हैं या जिनका नाम गलती से सूची से कट गया है, वे फॉर्म-6 भरकर पुनः मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। इसके लिए अभी लगभग एक माह का समय शेष है।
उन्होंने मतदाताओं से अपने-अपने BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) से संपर्क करने की अपील की है। साथ ही बताया कि सभी राजनीतिक दलों के BLA (बूथ लेवल एजेंट) भी इस प्रक्रिया में सहयोग कर रहे हैं और उनसे भी आग्रह किया गया है कि किसी भी आपत्ति को मिलकर जल्द से जल्द दूर कराया जाए।


