महाराजगंज जिले में इंसान और वन्यजीव संघर्ष का एक भयावह मामला सामने आया है। जंगल से सटे इलाके में बाघ ने एक युवती पर हमला कर उसे मार डाला। घटना के बाद युवती का शव तीन टुकड़ों में बरामद किया गया, जिसे देखकर पूरे गांव में मातम पसर गया।
बताया जा रहा है कि युवती रोज़ की तरह घर से बाहर निकली थी, तभी घात लगाए बाघ ने उस पर हमला कर दिया। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों और ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। जंगल के पास उसका क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया।घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इलाके में बाघ की मौजूदगी को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोगों ने सुरक्षा की मांग की है।
सबसे दर्दनाक दृश्य तब देखने को मिला जब मृतका की मां अपनी बेटी का शव देखकर बेसुध हो गईं। रोते-बिलखते हुए मां ने कहा,“मुझे भी मार दें, अब जी कर क्या करूंगी…”मां की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।वन विभाग ने पीड़ित परिवार को मुआवज़े का आश्वासन दिया है और बाघ की निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं प्रशासन ने लोगों से जंगल की ओर अकेले न जाने की अपील की है।


