I-PAC (इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी) के दफ्तर में छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी जांच को और आगे बढ़ा दिया। ईडी ने कोयला तस्करी से जुड़े मामले में पश्चिम बंगाल के छह कारोबारियों को नोटिस जारी किया और उन्हें इसी सप्ताह पेश होने के निर्देश दिए।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई कथित कोयला तस्करी और उससे जुड़े धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले में की जा रही है। ईडी को जांच के दौरान कुछ अहम वित्तीय लेन-देन और दस्तावेजों के सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर संबंधित कारोबारियों से पूछताछ की जानी है।
बताया जा रहा है कि नोटिस जारी किए गए सभी कारोबारी कोयला कारोबार से जुड़े हुए हैं और उन पर अवैध लेन-देन में शामिल होने का संदेह है। ईडी उनसे कोयला तस्करी नेटवर्क, पैसों के स्रोत और संभावित राजनीतिक या अन्य संबंधों को लेकर सवाल करेगी।ईडी अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी तरह कानूनी दायरे में की जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे और लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है।

.jpeg)
