लोहता में अंग्रेजी शराब का तस्कर गिरफ्तार, बुलेट बाइक से बिहार भेजता था शराब

लोहता थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार पहुंचाने का काम करता था और इसके लिए बुलेट बाइक का इस्तेमाल करता था।

जानकारी के अनुसार अकेलवा चौकी इंचार्ज अमित कुमार यादव और उपनिरीक्षक ऋषिकेश राय सीटकवा बाबा मंदिर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बुलेट बाइक सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर वह भागने लगा, लेकिन जल्दबाजी में उसकी बाइक फिसल गई।

पुलिस ने मौके पर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान राकेश प्रजापति, निवासी रामरायपुर, लोहता के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि वह उत्तर प्रदेश से अंग्रेजी शराब लेकर बिहार में सप्लाई करता था।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post