अखिल भारतीय किन्नर महासभा के तत्वावधान में कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में आयोजित किन्नर महासम्मेलन के तहत मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में देशभर से आए हजारों किन्नर बग्घी, घोड़े, रथ और विंटेज कारों पर सवार होकर निकले। जैसे ही नौबस्ता अर्रा स्थित शकुंतला लॉन से शोभायात्रा शुरू हुई, सड़कें लोगों से भर गईं और यातायात कुछ देर के लिए थम सा गया। शोभायात्रा की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मार्ग पर जुट गए।
राजस्थानी ऊंट, विंटेज कार और शाही बग्घी रहे आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में राजस्थानी ऊंट, शाही बग्घियां, घोड़े और सजी-धजी विंटेज कारें लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। रंग-बिरंगे परिधानों और फैंसी ड्रेस में सजे किन्नरों ने नृत्य-संगीत के साथ पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।कानपुर नौबस्ता अर्रा स्थित शकुंतला लॉन में चल रहे इस महासम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से करीब 15 हजार से अधिक किन्नर शामिल हुए हैं, जो पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे हैं। महासम्मेलन के चौथे दिन निकाली गई इस शोभायात्रा ने सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विविधता का संदेश दिया।
वैष्णो देवी मंदिर से शुरू हुई यात्रा
शोभायात्रा की शुरुआत कर्रही स्थित वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ हुई। इसके बाद किन्नर रथ, विंटेज कार और बग्घियों पर सवार होकर शहर की सड़कों पर निकले। करीब 11 किलोमीटर लंबी यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः शकुंतला लॉन पहुंचकर संपन्न होगी।आयोजकों के अनुसार, इस महासम्मेलन और शोभायात्रा का उद्देश्य किन्नर समाज की एकता, संस्कृति और सम्मान को समाज के सामने प्रस्तुत करना है।

.jpeg)
