शहर कोतवाली क्षेत्र के लंका इलाके में वसूली कर रहे एक फर्जी दरोगा को असली पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच और शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।पुलिस के अनुसार आरोपी खुद को दरोगा बताकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों दबोच लिया।फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह कब से इस तरह की ठगी कर रहा था और इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल है या नहीं। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Tags
Trending

.jpeg)
