प्रयागराज में संगम की पावन रेती पर चल रहे माघ मेले में इस बार गूगल गोल्डन बाबा श्रद्धालुओं और पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सिर से पांव तक सोने और चांदी के आभूषणों से सजे बाबा जहां भी दिखाई देते हैं, वहीं लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है।बताया जा रहा है कि गूगल गोल्डन बाबा अपने शरीर पर करीब 5 करोड़ रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण धारण करते हैं।
इतना ही नहीं, बाबा चांदी के बर्तनों में ही भोजन करते हैं और चांदी के पात्र में ही जल ग्रहण करते हैं। उनका यह अनोखा अंदाज मेले में चर्चा का विषय बना हुआ है।गूगल गोल्डन बाबा पहले करीब पांच लाख रुपये की चांदी की चप्पलें पहनते थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक विशेष संकल्प लेते हुए चप्पलें त्याग दीं।
अब वे पूरी तरह नंगे पांव ही संगम तट पर विचरण करते हैं, जिसे वे अपने संकल्प और आस्था से जोड़कर देखते हैं।माघ मेले में आने वाले श्रद्धालु गूगल गोल्डन बाबा के साथ फोटो खिंचवाने और उनके दर्शन करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। बाबा का कहना है कि उनका यह स्वरूप श्रद्धा, संकल्प और सनातन संस्कृति के प्रति आस्था का प्रतीक है।

.jpeg)
