पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। मकबूल आलम रोड पर स्थित आज़ाद नगर पास कॉलोनी में चल रहे एक सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए मौके से संचालिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि संचालिका का पति फरार बताया जा रहा है।
यह कार्रवाई दिनांक 15 जनवरी 2026 को श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन एवं अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के आदेश के क्रम में, “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत की गई। एसीपी कैंट के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कैंट की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।छापेमारी के दौरान मौके से बड़ी संख्या में आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं। इसके साथ ही फील्ड यूनिट के सहयोग से वैज्ञानिक साक्ष्य भी एकत्र किए गए। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस जांच में फरार अभियुक्त सैयद समीर के संबंध में जानकारी जुटाई गई, जिसमें सामने आया कि उसके विरुद्ध थाना कैंट, थाना सिगरा एवं थाना भेलूपुर में लूट और मारपीट सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में भी पुलिस द्वारा विस्तृत जानकारी की जा रही है।पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अपराधों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

.jpeg)
