77वें गणतंत्र दिवस एवं वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर वार्ड नंबर 33 करौंदी के पार्षद श्याम भूषण शर्मा के नेतृत्व में कंपोजिट विद्यालय नसीरपुर एवं प्राथमिक विद्यालय आदित्य नगर में भव्य झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाएं, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों ने पूरे उत्साह और राष्ट्रभक्ति के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की। झंडारोहण के उपरांत पार्षद श्याम भूषण शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प दिलाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, ताकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल हो सके।
कार्यक्रम में उपस्थित अनिल सिंह ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेंद्र प्रजापति, सर्वेश सिंह, रवि पटेल, अरविंद, रामपाल यादव सहित अन्य सहयोगियों ने सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका निभाई।

.jpeg)
