150वें वंदे मातरम् वर्ष एवं 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वार्ड नंबर 39 सुसुवाही स्थित पंचायत भवन पर पार्षद सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में भव्य झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वार्ड के सामान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। झंडारोहण के पश्चात पार्षद सुरेश पटेल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए देश की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति निष्ठा बनाए रखने का आह्वान किया।
उन्होंने भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने, आपसी भाईचारे और सामाजिक एकजुटता के साथ आगे बढ़ने का संकल्प भी दिलाया।इस दौरान पूरा वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। नागरिकों ने राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाने का संकल्प लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
Tags
Trending

.jpeg)
