गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल, सुसुवाही परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उल्लास, उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेश राय तथा विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ समन्वयकों की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण एवं मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ हुआ।
विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने अनुशासित परेड करते हुए नारों और जयघोष के साथ तिरंगे को सलामी दी। बच्चों द्वारा योग प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय ने अपने स्वागत उद्बोधन में उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं छात्रों का स्वागत करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों को देशरक्षा, राष्ट्रभक्ति और कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य और विकसित समाज का निर्माता बताते हुए सजग, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।
इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य, नाट्य प्रस्तुति, भाषण, स्केटिंग एवं कौशल प्रदर्शन शामिल रहे। छोटे-छोटे बच्चों के भावपूर्ण देशभक्ति नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। योग प्रदर्शन को विशेष सराहना मिली।संस्कृत, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषण प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों में निकुंज मणि, आस्था पांडे और वैष्णवी सिंह शामिल रहे। इसके अतिरिक्त चारों सदनों द्वारा सामूहिक प्रस्तुतियां एवं लोकनृत्य का प्रदर्शन किया गया।
विद्यार्थियों ने पिरामिड एवं स्केटिंग कौशल का भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया।मुख्य अतिथि राजेश राय ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के कौशल और प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अनुकूल वातावरण आवश्यक है। उन्होंने विद्यालय के मार्गदर्शन की प्रशंसा करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उनमें देशभक्ति, सामाजिक जिम्मेदारी और सुयोग्य नागरिक के गुण विकसित करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय एवं प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का समापन कनिष्ठ समन्वयक असीम कुमार घोषाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन छात्रा आस्था पांडे एवं अदिति वर्मा ने किया, जिनका मार्गदर्शन शिक्षिका वीणा सिंह एवं शिक्षक आनंद तिवारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा।

.jpeg)

.jpeg)
