चंदौली जिले के लिए आज का दिन न्यायिक इतिहास में विशेष महत्व रखता है। चंदौली में नए जिला न्यायालय भवन के निर्माण का शिलान्यास आज किया जाएगा। इस भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम में देश और प्रदेश की न्यायिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े कई दिग्गज शामिल होंगे।
कार्यक्रम में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल होकर शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।नया जिला न्यायालय परिसर करीब 284 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। प्रस्तावित कोर्ट परिसर में 5 मंजिला न्यायालय भवन और 7 मंजिला अधिवक्ता चेंबर का निर्माण किया जाएगा, जिससे न्यायिक कार्यों और अधिवक्ताओं की सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।
इस ऐतिहासिक मौके पर सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न हाईकोर्ट के कुल 23 न्यायाधीशों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और न्यायिक विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।नए न्यायालय भवन के निर्माण से चंदौली जिले में न्यायिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और आम लोगों को त्वरित एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

.jpeg)
