किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में नॉन पीजी जूनियर रेजिडेंट (जेआर) डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। नए नियमों के तहत अब 40 वर्ष से अधिक आयु के एमबीबीएस पास अभ्यर्थियों की भर्ती नॉन पीजी जूनियर रेजिडेंट के पद पर नहीं की जाएगी।
इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, यह आयु सीमा आगामी भर्तियों पर लागू होगी। केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि इस बदलाव का उद्देश्य प्रशिक्षण प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाना और युवा डॉक्टरों को बेहतर अवसर प्रदान करना है।
फिलहाल इस निर्णय को लेकर चिकित्सा समुदाय में चर्चाएं तेज हैं। कई डॉक्टर संगठनों की ओर से इस पर प्रतिक्रिया आने की संभावना जताई जा रही है।
Tags
Trending

.jpeg)
