उत्तर प्रदेश के जबरिया रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को देवरिया जिला जेल में जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। अमिताभ ठाकुर को अपने बैरक के बाहर एक पत्थर के नीचे दबा हुआ कंप्यूटर से टाइप किया गया धमकी भरा पत्र मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।अमिताभ ठाकुर ने धमकी भरे पत्र की सूचना तत्काल जेल अधिकारियों को दी। जेल अधीक्षक ने मामले की जानकारी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को देते हुए जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, जेल प्रशासन की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान देने से फिलहाल परहेज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि अमिताभ ठाकुर धोखाधड़ी के एक मामले में 10 दिसंबर से देवरिया जेल में बंद हैं। वे बीते दो दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। उनके अधिवक्ता प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, अमिताभ ठाकुर इंडस्ट्रियल एरिया में भूमि आवंटन से जुड़े एक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। गिरफ्तारी के समय के CCTV फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) उपलब्ध कराने की मांग को लेकर वह अनशन कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें ये दस्तावेज नहीं दिए गए हैं।वकील प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि मुलाकात के दौरान अमिताभ ठाकुर बेहद भयभीत और मानसिक रूप से आहत नजर आए। उन्होंने बताया कि धमकी भरा पत्र उनके बैरक के बाहर एक पत्थर के नीचे दबा मिला, जिसमें उन्हें जान से मारने की स्पष्ट धमकी दी गई थी। पत्र और पत्थर को उन्होंने जेल अधिकारियों को सौंप दिया है।
वकील ने इस घटना को उच्च सुरक्षा वाली जेल में गंभीर सुरक्षा चूक बताते हुए आशंका जताई कि उनके मुवक्किल की जान को वास्तविक खतरा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।अमिताभ ठाकुर की जमानत याचिका पर फैसला फिलहाल लंबित है। अधिवक्ता ने जिला जज की अदालत में 17 जनवरी को होने वाली सुनवाई के दौरान अमिताभ ठाकुर की कोर्ट में पेशी की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए आरोपी को पेश करने का आदेश दिया है।इससे पहले 6 जनवरी की देर रात अमिताभ ठाकुर की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। सीने में तेज दर्द और बेचैनी की शिकायत पर उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई गई थी, लेकिन बाद में ट्रोप-आई जांच में हार्ट अटैक की पुष्टि नहीं हुई।

.jpeg)
