नई दिल्ली छोटे मूल्यवर्ग के नोटों की किल्लत दूर करने के लिए सरकार और बैंकिंग क्षेत्र ने बड़ा कदम उठाया है। जल्द ही देशभर में हाइब्रिड एटीएम (Hybrid ATM) के माध्यम से ₹10, ₹20 और ₹50 के नोट उपलब्ध कराए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य आम लोगों, खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में नकदी की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करना है।अधिकारियों के अनुसार, हाइब्रिड एटीएम पारंपरिक एटीएम और कैश रिसाइकलिंग मशीन (CRM) का मिश्रण होंगे, जो न केवल नकदी निकालने बल्कि जमा करने की सुविधा भी देंगे।
इन एटीएम में छोटे नोटों की अलग-अलग कैसेट्स लगाई जाएंगी, ताकि उपभोक्ता जरूरत के मुताबिक राशि निकाल सकें।बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि छोटे नोटों की कमी से रोजमर्रा के लेन-देन में लोगों को परेशानी होती है। किराया, खुदरा खरीदारी और छोटे भुगतान में ₹10, ₹20 और ₹50 के नोटों की मांग अधिक रहती है।
नई व्यवस्था से इस समस्या में काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।पहले चरण में चुनिंदा शहरों और कस्बों में हाइब्रिड एटीएम लगाए जाएंगे। इसके सफल रहने पर देशभर में इनका विस्तार किया जाएगा। रिज़र्व बैंक और सार्वजनिक व निजी बैंक मिलकर इस परियोजना पर काम कर रहे हैं।विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम नकदी प्रबंधन को बेहतर बनाएगा और डिजिटल भुगतान के साथ-साथ नकदी पर निर्भर आबादी को भी सुविधा देगा।

.jpeg)
