भविष्य के किसी भी सैन्य या आतंकी दुस्साहस के लिए तैयार भारत: आर्मी चीफ

थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और भारतीय सेना किसी भी आतंकी या सैन्य दुस्साहस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि कोई भी हरकत होती है तो भारत पूरी ताकत के साथ जवाब देगा।जनरल द्विवेदी ने बताया कि सीमा के पास अभी भी 8 आतंकी कैंप सक्रिय हैं। सेना इन पर लगातार नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर थलसेना, वायुसेना और नौसेना के बीच बेहतरीन तालमेल का उदाहरण है। इस संयुक्त सैन्य अभियान के दौरान करीब 100 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।सीमा क्षेत्र में ड्रोन गतिविधियों पर पूछे गए सवाल के जवाब में आर्मी चीफ ने बताया कि हाल ही में देखे गए ड्रोन काफी छोटे थे। 

उन्होंने कहा कि ये ड्रोन लाइट जलाकर उड़ते हैं, ज्यादा ऊंचाई पर नहीं जाते और बहुत कम संख्या में नजर आए हैं।जनरल द्विवेदी के अनुसार, 10 जनवरी को करीब 6 ड्रोन देखे गए थे, जबकि 11 और 12 जनवरी को 2 से 3 ड्रोन ही दिखाई दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सेना हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखे हुए है और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post