इंदौर में भारत–न्यूजीलैंड वनडे का टिकट क्रेज, 5 मिनट में बिके सभी टिकट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इंदौर के ऐतिहासिक होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी को खेले जाने वाले इस मैच के टिकट महज 5 मिनट में ही पूरी तरह बिक गए। हालात ऐसे रहे कि शनिवार सुबह लोग नींद से जागते, उससे पहले ही टिकट “सोल्ड आउट” हो चुके थे।

शनिवार सुबह ठीक 5 बजे मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई थी। जैसे ही टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो पर विंडो खुली, क्रिकेट प्रेमी टिकट खरीदने के लिए टूट पड़े। भारी ट्रैफिक के बीच सुबह 5:15 बजे से पहले ही सभी टिकट बुक हो गए और वेबसाइट व ऐप पर “Sold Out” का संदेश दिखाई देने लगा।मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस मुकाबले के लिए ऑफलाइन टिकट बिक्री नहीं होगी। 

टिकटों की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल रखी गई थी। दर्शकों को टिकट खरीदने के लिए केवल district.in वेबसाइट या ऐप का ही सहारा लेना पड़ा।भारत–न्यूजीलैंड जैसी दो मजबूत टीमों के बीच मुकाबले और होलकर स्टेडियम में होने वाले हाई-स्कोरिंग मैचों की उम्मीद ने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया। टिकटों के इतनी जल्दी बिक जाने से साफ है कि इंदौर में क्रिकेट के प्रति दीवानगी किस कदर है।अब स्टेडियम में खचाखच भरी भीड़ के सामने होने वाले इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों की नजरें 18 जनवरी पर टिकी हुई हैं।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post