कानपुर में युवती से IAS चयन के नाम पर 71 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

कानपुर में एक शातिर युवक ने सरकारी अधिकारी और IAS चयन का झांसा देकर एक युवती से करीब 71 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ने पहले खुद को सरकारी बैंक का अधिकारी बताया और फिर IAS में चयन होने का दावा किया।युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का वादा किया और IAS सिलेक्शन के नाम पर लाखों रुपए की जरूरत बताई। इसके बाद उसने 26.50 लाख रुपए कैश और करीब 45 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने ले लिए।

आरोपी ने सरकारी विभाग की वेबसाइट जैसी मेल आईडी से फर्जी ई-मेल, जॉइनिंग लेटर और डॉक्यूमेंट बनाकर युवती को IAS में जॉइनिंग का भरोसा दिलाया। ये दस्तावेज वॉट्सऐप पर भेजे गए थे।पीड़ित युवती कल्याणपुर की रहने वाली है और एक मीडिया संस्थान में काम करती है। उसके पिता नगर निगम में क्लर्क हैं। मां की मौत हो चुकी है और घर के पैसे व गहनों की जिम्मेदारी युवती के पास थी।

युवती के भाई ने बताया कि बहन की शादी और दुकान के लिए जुटाए गए पैसे आरोपी ने हड़प लिए। आरोपी की पहचान चकेरी निवासी नीतेश पांडेय के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पीड़िता के अनुसार, पारिवारिक मित्र दिवाकर मिश्रा उर्फ सत्यम के जरिए उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। आरोपी ने पहले खुद को बैंक अधिकारी, फिर SDM और बाद में IAS अधिकारी बताया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post