श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल सेवा समिति एवं सारडा समाज सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में मणिकर्णिका तीर्थ क्षेत्र में खिचड़ी महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मणिकर्णिका स्थित 14 प्रधान मंदिरों में विशेष श्रृंगार, अन्नकूट 56 भोग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
लोधेश्वर महादेव मंदिर में डमरू की गूंज के साथ भव्य आरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु भक्ति में सराबोर नजर आए।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष ॐ नाथ शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष पुनीत जेटली उपाध्यक्ष कार्तिक खरवार, महामंत्री कमलेश पांडेय (मोटे महादेव), कोषाध्यक्ष रवि यादव एवं संगठन मंत्री विकास (पप्पु भैया) ने किया।
खिचड़ी महोत्सव के माध्यम से मणिकर्णिका तीर्थ क्षेत्र में भक्ति, सेवा और सांस्कृतिक परंपराओं की अनुपम छटा देखने को मिली, जिसे श्रद्धालुओं ने खूब प्रशंसा की।

.jpeg)
