सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपनी पत्नी के साथ काशी के आराध्य देव बाबा श्री काल भैरवनाथ मंदिर में विधि-विधान से दर्शन एवं पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा काल भैरव के चरणों में शीश नवाकर परिवार की सुख-समृद्धि एवं देश की खुशहाली की कामना की।
मंदिर परिसर में पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा संपन्न कराई गई। दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की उपस्थिति बनी रही। सांसद धर्मेंद्र यादव के मंदिर आगमन से कुछ समय के लिए परिसर में भक्तों का उत्साह भी देखने को मिला।दर्शन–पूजन के उपरांत सांसद ने काशी की धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
Tags
Trending

.jpeg)
