प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री द्वारा हनुमान जी की तस्वीर बनी पतंग उड़ाने के विरोध में प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश्वर पटेल एवं राधवैन्द्र चौबे के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ता मैदागिन चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में जाकर विरोध दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के तहत चार प्रभारी थाना कोतवाली एवं एएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने उन्हें कांग्रेस कार्यालय के समक्ष ही रोक दिया।
प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि धार्मिक प्रतीकों का इस प्रकार उपयोग करना आस्था का अपमान है।पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन सतर्क रहा और स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही।

.jpeg)
