वाराणसी के पाण्डेयपुर क्षेत्र स्थित ए.के. ज्वेलर्स में एक महिला द्वारा करीब 4 लाख रुपये के आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब महिला ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुई और आभूषण देखने के बहाने दुकानदार का ध्यान भटका दिया।
दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, महिला ने मौका पाकर कीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया और बिना किसी को भनक लगे दुकान से फरार हो गई। घटना की जानकारी दुकानदार को बाद में स्टॉक चेक करने के दौरान हुई, जिसके बाद हड़कंप मच गया।
पीड़ित दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर महिला की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।फिलहाल इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है और वे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

.jpeg)
