थाना लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने एक बड़ी नकबजनी गिरोह का सफल अनावरण करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के भारी मात्रा में आभूषण, सिक्के, बर्तन, नकद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश और पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के कुशल नेतृत्व में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:
दीपक पटेल पुत्र महेंद्र पटेल, निवासी बजरडीहा स्टेडियम के पास, थाना शिवपुर
अभिषेक राजभर पुत्र अशोक राजभर, निवासी लमही पोखरे के पास
आयुष उर्फ नन्हू पुत्र दिनेश विश्वकर्मा, निवासी हाजीपुर
मनोज पटेल पुत्र शंभूनाथ, निवासी मदवा
रात्रि लगभग 11:20 बजे रेलवे पशुपुरनाथ चौकी के पास से अभियुक्तों को दबोचा गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे बंद पड़े मकानों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और चोरी से प्राप्त रकम खाने-पीने और मौज-मस्ती में खर्च कर देते थे।बरामद माल में शामिल है: पीली धातु व सफेद धातु के आभूषण, सिक्के, चम्मच, बर्तन, नकद ₹1,870 और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे:
प्रभारी निरीक्षक राजीव कु. सिंह, उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, उप निरीक्षक महेश सिंह, उप निरीक्षक अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल चंद्रशेन सिंह, कांस्टेबल मनीष तिवारी, विशाल प्रसाद, सूरज तिवारी, शशि कुमार, राम प्रकाश सिंह और दिलीप कुमार।पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी और अपराधियों में भय पैदा होगा।


