शाहजहांपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, पांच तहसीलों के लिए रवाना हुए जागरूकता रथ

जनपद शाहजहांपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी, परिवहन विभाग के अधिकारी, आपदा मित्र, एनसीसी के स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन सड़कों पर लगातार बढ़ रहे हादसों, उनमें हो रही मौतों और घायलों की संख्या को देखते हुए किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं। इसी उद्देश्य से लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।


कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ, जहां जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एआरटीओ सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। विशेष रूप से स्कूली छात्र-छात्राओं को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने और सड़क पर सावधानी बरतने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।इस दौरान जिले की सभी पांच तहसीलों के लिए पांच जागरूकता रथ रवाना किए गए। ये रथ तहसील क्षेत्रों में घूम-घूमकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह से जुड़े स्लोगन और संदेशों का प्रचार करेंगे। इसका उद्देश्य जनपदवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क हादसों की संख्या में कमी लाना है।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का यह अभियान 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि आपदा मित्र, एनसीसी से जुड़े लोग और छात्र-छात्राएं इस अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे और अपने-अपने गांवों व क्षेत्रों में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे। प्रशासन को उम्मीद है कि इस सामूहिक प्रयास से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post