जनपद शाहजहांपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी, परिवहन विभाग के अधिकारी, आपदा मित्र, एनसीसी के स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन सड़कों पर लगातार बढ़ रहे हादसों, उनमें हो रही मौतों और घायलों की संख्या को देखते हुए किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं। इसी उद्देश्य से लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का यह अभियान 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि आपदा मित्र, एनसीसी से जुड़े लोग और छात्र-छात्राएं इस अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे और अपने-अपने गांवों व क्षेत्रों में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे। प्रशासन को उम्मीद है कि इस सामूहिक प्रयास से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

.jpeg)
