नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के तत्वावधान में सराय सुरजन वार्ड स्थित शंभो माता मंदिर परिसर में दो दिवसीय सामाजिक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बुजुर्ग महिलाओं को चप्पल व ऊनी मोजे वितरित किए गए, वहीं दूसरे दिन क्षेत्रीय लोगों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण भी कराया गया। कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि समाजसेवी सीमा अग्रवाल ने अपने कर कमलों से बुजुर्ग माताओं को चप्पल और ऊनी मोजे वितरित किए।
संस्था की अध्यक्ष ममता ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान कर उनके अनुभव और ज्ञान से सीख लेना ही सशक्त समाज की पहचान है।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के विजय कुमार, मंगलेश्वर प्रसाद, मोहम्मद अनीस, सूरज पाल, सुमित बिंद, करम भारती, रामबाबू गुप्ता, किरन देवी और रेशमा देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से समाजसेवी सीमा अग्रवाल और डॉ. अजय मौर्या को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर तारा देवी, बेला देवी, केवल देवी, मुन्नी देवी, बसंती देवी, मीरा देवी, ललित देवी, जब खातून, धन्नो देवी, निर्मला देवी, सरस्वती देवी, रीता देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन मंगलेश्वर प्रसाद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।


