कफ सिरप सिंडीकेट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में फरार चल रहे सरगना शुभम जायसवाल के बेहद करीबी तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों को नेपाल बॉर्डर के पास से उस वक्त दबोचा, जब वे नेपाल भागने की फिराक में थे।गिरफ्तार आरोपियों में विकास सिंह नरवे, आकाश पाठक और अंकित श्रीवास्तव शामिल हैं। तीनों आरोपी कफ सिरप सिंडीकेट के सरगना शुभम जायसवाल के करीबी बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आकाश पाठक, शुभम जायसवाल के साथ एक कंपनी में डायरेक्टर भी है।
वहीं, विकास सिंह नरवे पर सिंडिकेट के पैसों के लेन-देन और हवाला से जुड़े रकम के हिसाब-किताब की जिम्मेदारी थी। पुलिस ने बताया कि विकास सिंह नरवे और आकाश पाठक पर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी बीते तीन दिनों में दो बार नेपाल भागने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन इस बार पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और कफ सिरप सिंडीकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में आगे की कार्रवाई जारी है।


