ज़ी सिनेमा पर जॉन अब्राहम की दमदार थ्रिलर ‘तेहरान’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 31 जनवरी को

दमदार कहानी, हाई क्वालिटी एक्शन और रोमांच से भरपूर सस्पेंस के साथ ज़ी सिनेमा जॉन अब्राहम की बहुप्रतीक्षित थ्रिलर फिल्म ‘तेहरान’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर लेकर आ रहा है। यह फिल्म शनिवार, 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे दर्शकों के सामने पेश की जाएगी।फिल्म में जॉन अब्राहम अपने करियर के सबसे इंटेंस और ताकतवर किरदारों में से एक में नजर आएंगे। तेज़ रफ्तार घटनाओं, लगातार बदलते हालात और सस्पेंस से भरी कहानी के चलते ‘तेहरान’ शुरुआत से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखने का दावा करती है।

कहानी की शुरुआत एक खौफनाक बम धमाके से होती है। इस हमले के पीछे छिपे आतंकियों तक पहुंचने के लिए जॉन अब्राहम एक बेहद खतरनाक और चुनौतीपूर्ण मिशन पर निकलते हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, साजिशों का जाल और गहराता जाता है। हर नया मोड़ कहानी में सस्पेंस की एक नई परत जोड़ देता है, जिससे फिल्म की पकड़ और मजबूत होती चली जाती है।अरुण गोपालन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी।

तीनों कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस फिल्म के जज़्बात और रोमांच को और प्रभावशाली बनाती है।फिल्म में जॉन अब्राहम एसीपी राजीव कुमार के किरदार में नजर आते हैं। दिल्ली में विदेशी अधिकारियों पर हुए एक जानलेवा बम धमाके के बाद उन्हें एक गुप्त और खतरनाक मिशन की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। शुरुआती तौर पर यह मिशन हमले के दोषियों तक पहुंचने का होता है, लेकिन जल्द ही यह जांच छिपे हुए मकसदों, बदलती वफादारियों और सीमाओं के पार सक्रिय रहस्यमय ताकतों के जाल में उलझ जाती है। जैसे-जैसे एसीपी राजीव कुमार सच्चाई के करीब पहुंचते हैं, हालात उन्हें अकेला कर देते हैं और कहानी ऐसा चौंकाने वाला मोड़ लेती है, जो पूरी जांच की दिशा बदल देता है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post