शास्त्रार्थ महाविद्यालय, दशाश्वमेध वाराणसी के वार्षिक उत्सव के तहत संस्कृत बटुक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेवड़ी तालाब, जय नारायण इंटर कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता में संस्कृत बटुकों की चार टीमों ने हिस्सा लिया और 8 ओवर का रोमांचक मैच खेला गया।
खिलाड़ी भारतीय वैदिक परिधान—धोती कुर्ता—में खेल के मैदान में उतरे, और मैच संचालन पूरी तरह संस्कृत भाषा में किया गया, जिससे प्रतियोगिता का वैदिक रंग और भी उभरा।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को 30 जनवरी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गणेश दत्त शास्त्री, पवन शास्त्री, विजय द्विवेदी और पार्षद सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल खेलकूद को बढ़ावा देते हैं, बल्कि संस्कृत भाषा और भारतीय संस्कृति को भी जीवित रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

.jpeg)
