देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ में जन भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को विश्व भूषण मिश्र द्वारा लिखित पुस्तक ‘ग्लोबल सनातन’ भेंट स्वरूप प्रदान की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुस्तक के लेखक को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उन्हें आगामी कार्यों के लिए शुभकामनाएं भी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि यह पुस्तक भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और वैश्विक दृष्टिकोण के महत्व को दर्शाती है, और इसे पढ़कर युवा पीढ़ी को अपने सांस्कृतिक मूल्यों से परिचित होने का अवसर मिलेगा।इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हुए पुस्तक और लेखक के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में गणमान्य अधिकारी और लेखक के परिवारजन भी मौजूद रहे।विशेषज्ञों के अनुसार, ‘ग्लोबल सनातन’ पुस्तक में भारत की सनातन संस्कृति, उसके वैश्विक प्रभाव और आधुनिक समय में उसके योगदान को बड़े ही सरल एवं प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
यह पुस्तक सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक दृष्टि से युवाओं और शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के बीच यह शिष्टाचार भेंट न केवल गणतंत्र दिवस की गरिमा को बढ़ाने वाला अवसर था, बल्कि भारतीय साहित्य और संस्कृति के प्रसार में भी एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

.jpeg)
